
कुशीनगर:जुमा पढ़कर निकले नमाजियों से एसपी ने पूछा हालचाल,चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना, कुशीनगर। माहे रमजान के पहले जुमे की नमाज के दौरान जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने पुलिस बल के साथ पडरौना क्षेत्र के संवेदनशील एवं प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बस स्टैंड, धार्मिक स्थल और अन्य व्यस्ततम इलाकों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पडरौना शहर स्थित छावनी जामा मस्जिद पहुंचकर नमाजियों से बातचीत की और उनकी कुशलता जानी। उन्होंने स्थानीय धर्मगुरुओं और आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों, क्षेत्राधिकारियों, बीट दरोगाओं और सिपाहियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
शहर की प्रमुख मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की मौजूदगी बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। जुमे की नमाज के दौरान पुलिस अधीक्षक वायरलेस के माध्यम से जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रहे। नमाज के बाद एसपी ने नमाजियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी और सुरक्षा को लेकर उनकी राय भी ली।
शाम तक चौक-चौराहों और महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती जारी रही। इस दौरान अपराध निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक रवि भूषण राय, कस्बा इंचार्ज अरुण सिंह समेत पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद दिखे।