
कुशीनगर:संपत्ति विवाद में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गुरुवार शाम संपत्ति विवाद के चलते बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां की बेरहमी से हत्या कर दी। पंजाब से लौटे 48 वर्षीय पप्पू उर्फ बृजभूषण दूबे ने धारदार हथियार से अपनी मां इसरावती देवी का गला काट दिया।
हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को सूचना दी। बृजभूषण पिछले 25 वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पंजाब में रह रहा था। उसके पिता सुरेंद्र दूबे की 2020 में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद मां गांव में अकेली रह रही थीं। छोटा भाई अनुराग दूबे गोरखपुर में अपने परिवार के साथ रहता है। संपत्ति बंटवारे को लेकर बृजभूषण मां से नाराज था और अक्सर झगड़ा करता था। अनुराग दूबे के अनुसार, जमीन का बंटवारा तीन हिस्सों में हुआ था—एक हिस्सा बड़े भाई को, एक हिस्सा अनुराग को और तीसरा हिस्सा मां के जीवनयापन के लिए दिया गया था।
आरोपी मां के हिस्से की जमीन भी अपने नाम कराना चाहता था। वह नशे का आदी था और अक्सर मां को धमकी देता था। घटना के समय घर में मां और एक देखरेख करने वाली महिला ही मौजूद थी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।