
कुशीनगर:अज्ञात युवती का शव मिलने से फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस
नौशाद अली/लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। बिहार-यूपी बॉर्डर स्थित घाघवा पुल के नीचे गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देख स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बिहार पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
सीमा विवाद के कारण विलंब
घटनास्थल बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित होने के कारण दोनों राज्यों की पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, मानवता को प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश के विशुनपुरा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का बयान
विशुनपुरा थाना अध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि जांच के दौरान शव स्थल की पुष्टि बिहार क्षेत्र में होती है तो नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।