
कुशीनगर:रामसेवक राजभर बने सुभासपा के आईटी सेल जिला अध्यक्ष
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के आईटी सेल जिला अध्यक्ष के पद पर रामसेवक राजभर की नियुक्ति की गई है। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामसेवक राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पार्टी ने जो भरोसा जताते हुए मुझे यह जिम्मेदारी दी है, मैं इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।” इस अवसर पर कुशीनगर मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र राजभर, पूर्व विधायक रामानन्द बौद्ध, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश राजभर, जिला अध्यक्ष गुड्डू राजभर, जिला महासचिव अरविंद राजभर, राजेश राजभर, चंदन राजभर, प्रिंस राजभर, गोपाल राजभर, और नवसाद अली समेत कई प्रमुख नेताओं ने रामसेवक राजभर को बधाई दी।कार्यक्रम में पत्रकारों की भी विशेष उपस्थिति रही। पत्रकार अर्जुन मौर्या, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश गुप्ता, मनीष कुशवाहा, अजय कुशवाहा, आकाश मिश्रा, सन्नी शर्मा, और साजिद अंसारी ने भी रामसेवक राजभर को शुभकामनाएं दीं।