कुशीनगर पुलिस का बड़ा खुलासा: 25 लाख की चोरी और लूट का सामान बरामद, 10 अपराधी गिरफ्तार
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के रामकोला पुलिस ने अन्तरजनपदीय लूट और चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है, जिसमें सोना, चांदी, नकदी, वाहन और अवैध हथियार शामिल हैं। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अंजाम दिया गया।
घटना का खुलासा
दिनांक 30 दिसंबर 2024 को थाना रामकोला में राजन वर्मा द्वारा चोरी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए महज कुछ दिनों में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 124.40 ग्राम सोने का सिक्का, 3.30 किग्रा चांदी, दो लैपटॉप, दो बायोमैट्रिक फिंगर स्कैनर, ₹45,700 नगद, चार अवैध तमंचे, सात जिंदा कारतूस, छह मोटरसाइकिल और सात मोबाइल फोन बरामद हुए।
अपराधियों की कार्यशैली
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करते थे और सुनसान स्थानों पर लूट, चोरी या नकबजनी करते थे। बरामद किए गए गहनों को वे बस्ती और अन्य स्थानों के सर्राफा बाजार में बेचते थे।
गिरफ्तार अपराधियों की सूची
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. आसिफ, आदित्य कुशवाहा, जाहिद, अनुज मिश्रा, मोहन यादव, आरिफ, जय साहनी, कृष्णा वर्मा, विपिन कुशवाहा और राजेश वर्मा शामिल हैं।
अपराधिक इतिहास
इनमें से कई अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। मुख्य अभियुक्त मो. आसिफ और अनुज मिश्रा पर चोरी और लूट के कई मुकदमे चल रहे हैं।
पुलिस टीम को सम्मान
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की।