कुशीनगर:थानाध्यक्ष पर लगा FIR दर्ज न करने का आरोप, पीड़ित महिला उच्चाधिकारियों की काट रही चक्कर
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव के युवक पर बदसलूकी और उंगली तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के आठ दिन बाद भी थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया, जिससे पीड़िता ने न्याय पाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है।
पीड़िता ने दैनिक लोकायुक्त न्यूज को बताया कि 2 जनवरी को जब वह खेत में बकरी चराने गई थी, तब गांव के चंदन नामक युवक ने उसे पकड़ लिया और खींचतान में उसके कपड़े फाड़ दिए। जबरदस्ती करने की कोशिश में असफल होने पर आरोपी ने गन्ने से पीट-पीटकर उसकी उंगली तोड़ दी। चिल्लाने पर गांव की महिलाएं मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद पीड़िता अपनी जान बचाकर घर पहुंची। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। लौटने के बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, लेकिन उसकी शिकायत पर अब तक FIR दर्ज नहीं की गई। पीड़िता का आरोप है कि कई बार थाने जाने के बावजूद थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गुरुवार को फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग में थानाध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। जिसकी रिकॉर्डिंग खुद महिला ने शेयर की है। हालांकि इस रिकॉर्डिंग लोकायुक्त न्यूज पुष्टी नहीं करता है। लेकिन सवाल अभी बना हुआ है कि आखिर अब तक मुकदमा क्यूं नहीं दर्ज हुआ।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है, जबकि उसका पति बाहर काम करता है। आरोपी पहले भी तीन बार बदसलूकी और जोर-जबरदस्ती की कोशिश कर चुका है। शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपी का हौसला बढ़ता गया।
क्या बोले सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना
इस मामले में सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना ने कहा, “पीड़िता ने मुझसे शिकायत की थी। मैंने थाने को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अब तक मुकदमा दर्ज हो गया होगा।”