
कुशीनगर पुलिस ने किया अन्तरजनपदीय चोरी गैंग का भंडाफोड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। कसया थाना पुलिस ने अन्तरजनपदीय चोरी/नकबजनी गैंग का पर्दाफाश करते हुए करीब 14 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3 अल्टिनेटर, 14 एल्यूमिनियम भगौने, नकदी, चोरी के उपकरण और एक मिनी ट्रक बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान पुत्र इकरार हुसैन निवासी हमीरपुर, थाना टाण्डा, जनपद रामपुर और अफरोज अली उर्फ बिल्ली पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी हमीरपुर मजरा मिल्ककायमगंज, थाना टाण्डा, जनपद रामपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ट्रांसपोर्टेशन के बहाने विभिन्न क्षेत्रों में जाते हैं और सुनसान इलाकों में स्थित दुकानों को निशाना बनाते हैं। बीते 10/11 अगस्त की रात को कसया क्षेत्र के प्रेमवालिया में पांच दुकानों में हुई चोरी की वारदात में भी इन्हीं का हाथ था। चोरी किया गया सामान बिहार में बेचने की योजना थी।
बरामदगी में 3 अल्टिनेटर, 14 एल्यूमिनियम भगौने, काजू-बादाम व तेल सहित किराना सामान, चोरी के औजार और अपराध में प्रयुक्त मिनी ट्रक शामिल है। गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में थाना कसया प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा एवं उनकी टीम ने की।