
कुशीनगर:सपा अधिवक्ता सभा की बैठक में जिला पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा कुशीनगर जिला इकाई की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर घुस पर संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला इकाई के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किया गया।
सपा अधिवक्ता महासभा की बैठक में जिलाध्यक्ष एडवोकेट उदयभान यादव ने जिला कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अमरनाथ पटेल, ओमप्रकाश मिश्रा, विनोद गुप्ता, आब्दीन अंसारी को जिलाउपाध्यक्ष, इब्राहिम मंसूरी, सुनील कुमार यादव को जिला महासचिव, मनोज यादव, रंजित कन्नौजिया को जिला सचिव, दिलीप चौहान, राज किशोर यादव, आकाश शर्मा, भागीरथी यादव, सत्यप्रकाश यादव, यदुवंशी गोंड को मीडिया प्रभारी, मनोज विश्वकर्मा, अशोक यादव को संगठन सचिव, बृजेश सिंह, सोनू यादव को जिला सूचना प्रभारी, और लाल बच्चन यादव, रियासत अंसारी, धर्मेन्द्र कुमार को संगठन सचिव के रूप में मनोनित किया गया।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में अधिवक्ता सभा पीडीए पंचायत के माध्यम से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। बैठक में संगठन से जुड़े कई अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।