
कुशीनगर: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
कुशीनगर: जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर पंखे से लटकता मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पारिवारिक विवाद के बाद हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना से एक दिन पहले नवविवाहिता का ससुराल में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। अगले दिन उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था और यह घटना उसी प्रताड़ना का नतीजा है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
पुलिस का बयान
इस मामले पर खड्डा पुलिस ने कहा,
“हम सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं। यदि ससुराल पक्ष की संलिप्तता पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”