
कुशीनगर:आर एस हॉस्पिटल की लापरवाही,इलाज के अभाव में युवक की मौत, परिजनों का हंगामा
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। एनएच-28 स्थित सरस ग्रुप के आर एस हॉस्पिटल में लापरवाही के चलते इलाज में देरी हुई, जिससे घायल युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खांव खड्डा में बाइक सवार तीन युवक नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 24 वर्षीय अभय मल्ल, चंदन सिंह और अंकुर शामिल थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
रास्ते में परिजनों ने कसया एनएच-28 स्थित आर एस हास्पिटल देखकर घायलों को वहां भर्ती करने का निर्णय लिया। अस्पताल में उस समय केवल दो नर्सें मौजूद थीं, जिन्होंने घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू करने के लिए कहा और परिजनों से एक लाख साठ हजार रुपये जमा करने को कहा।
इलाज में देरी का आरोप,युवक की मौत
परिजनों के अनुसार, रात ढाई बजे से सुबह आठ बजे तक घायलों को डॉक्टर के आने के नाम पर रोका गया, लेकिन इलाज शुरू नहीं किया गया। सुबह आठ बजे नर्सों ने परिजनों से एक लाख रुपये जमा करवा लिए और कहा कि डॉक्टर जल्द पहुंच रहे हैं। हालांकि, डॉक्टर नहीं आए, और सुबह नौ बजे अभय मल्ल की मृत्यु हो गई। इसके बाद नर्सों ने बाकी घायलों को गोरखपुर रेफर करने की बात कह दी।
अस्पताल पर हंगामा, पुलिस की कार्रवाई
अभय की मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग, खासकर महिलाएं, अस्पताल के बाहर जुट गईं। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने दोपहर दो बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
न्याय की मांग, प्रशासन की प्रतिक्रिया
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली, लेकिन समय पर चिकित्सा सहायता नहीं दी, जिससे अभय की जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।