
कुशीनगर:बोर्ड परीक्षा में लापरवाही,उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल गायब,जिम्मेदार मौन
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में रिजर्व पेपर से परीक्षा कराने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब जनपद के जनता इंटरमीडिएट कॉलेज, सोहसा मठिया परीक्षा केंद्र से अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल गायब होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शुक्रवार को प्रथम पाली में संपन्न हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा के उपरांत उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल संकलन केंद्र पर जमा नहीं हो पाया। इस घटना के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। देर रात तक डीआईओएस कार्यालय में मामले पर मंथन चलता रहा, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।
लापरवाही या षड्यंत्र?
इस घटना ने परीक्षा संचालन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में यह चर्चा जोरों पर है कि यदि पहले ही रिजर्व पेपर लीक के मामले में कड़ी विधिक व विभागीय कार्रवाई हुई होती, तो संभवतः सोहसा मठिया में यह लापरवाही नहीं होती। बड़ा सवाल यह उठता है कि गायब हुई उत्तरपुस्तिकाओं का जिम्मेदार कौन होगा? क्या इस लापरवाही को भी विभाग द्वारा एक अफवाह करार देकर दबाने की कोशिश की जाएगी? परीक्षा से संबंधित सुरक्षा नियमों की लगातार अनदेखी से छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
जिम्मेदारों की चुप्पी
इस गंभीर मामले पर जब संकलन केंद्राध्यक्ष उमेश उपाध्याय से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि वे डीआईओएस के पास हैं और बाद में बात करेंगे। इसके बाद डीआईओएस के सरकारी मोबाइल पर चार बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।