कुशीनगर:1.89 करोड़ की लागत से तैयार नगर पंचायत मथौली भवन, लोकार्पण के लिए मंत्री से मिले अध्यक्ष
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के मथौली नगर पंचायत के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। करीब 1.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगर पंचायत का नया कार्यालय भवन पूरी तरह से तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका लोकार्पण होने की उम्मीद है। इस अवसर के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा से समय मांगा गया है।
नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य एक माह पूर्व ही कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा पूरा कर लिया गया था और इसे नगर पंचायत को हैंडओवर भी कर दिया गया। लेकिन खर्वास और कुंभ मेले के कारण नगर विकास मंत्री का समय अभी तक तय नहीं हो पाया है। नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने जानकारी दी कि मंत्री जी से मुलाकात कर समय मांगा गया है और खर्वास समाप्त होते ही लोकार्पण की संभावना है।
अस्थायी कार्यालय से मिलेगी मुक्ति
फिलहाल नगर पंचायत का कार्यालय हरैया ग्राम पंचायत भवन में संचालित हो रहा है, जो मथौली मार्केट से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस अस्थायी व्यवस्था के चलते नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए कार्यालय भवन के शुरू होने के बाद यह समस्याएं दूर हो जाएंगी।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा कार्यालय
नगर पंचायत के ईओ सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह दो मंजिला भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें सभागार, नगर अध्यक्ष व ईओ के कार्यालय, अन्य आवश्यक कक्ष, विद्युत और लाइटिंग की उत्तम व्यवस्था की गई है। भवन में आने वाले नागरिकों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
क्या बोले अध्यक्ष
नगर अध्यक्ष नवरंग सिंह ने कहा कि नए कार्यालय भवन के चालू होने से नगर पंचायत के कर्मचारियों को बेहतर ढंग से कार्य करने का अवसर मिलेगा और जनता की समस्याओं का समाधान भी तेजी से हो सकेगा। नगरवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही यह भवन उनकी सेवा के लिए खोल दिया जाएगा।