कुशीनगर: अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 5 गिरफ्तार
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के थाना कोतवाली हाटा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार, नकद ₹14,000, एक लकड़ी का बाक्स, तीन मोबाइल फोन, बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल और दो तमंचे बरामद किए हैं। थाना कोतवाली हाटा में 6 दिसंबर 2024 को अशोक कुशवाहा ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने मामले की गहराई से जांच की और 10 जनवरी 2025 को गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे करते थे अपराध
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गैंग का सरगना दीपू यादव उर्फ ब्रो है, जो देवरिया का रहने वाला है। यह गैंग कुशीनगर और देवरिया में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। गैंग के सदस्य सीसीटीवी से बचने के लिए बिना नंबर के वाहनों का इस्तेमाल करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपू यादव उर्फ ब्रो, निवासी पिपरपाती, देवरिया,दिव्यांशु यादव, निवासी गोबराई खास, देवरिया,अभय यादव, निवासी गोबराई खास, देवरिया, रमेश सिंह, निवासी ढाढ़ा बुजुर्ग, कुशीनगर,किशन मद्धेशिया, निवासी धनौती खुर्द, देवरिया रहे।
गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना
गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला, एसओजी प्रभारी आलोक कुमार यादव, और कस्बा चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा सहित 18 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि गैंग के खिलाफ कुशीनगर और देवरिया में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इन अभियुक्तों पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।