
कुशीनगर:खैरेटवा में भव्य कलश यात्रा के साथ मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ
लोकायुक्त न्यूज
मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरेटवा के बड़ा टोला स्थित हनुमान मंदिर और कोइरी टोला स्थित शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। इस पंचदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत आज, बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुई। मंदिर परिसर में 1001 कलशों की स्थापना की गई, जिनका विधिवत पूजन कर शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा परंपरागत तरीके से खैरटवा बड़े टोला स्थित मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहे, बहुआस, सिरसिया सिंहासिनी माता स्थान तक गई, जहां श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक जल भरा। इसके बाद शोभायात्रा विशुनपुरा, भुड़ाडीह, जमुआन होते हुए पुनः खैरटवा हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुई। गांव में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। पूरे गांव की सफाई कराई गई और मंदिरों को भव्य रूप से फूल-मालाओं से सजाया गया। श्रद्धालु बढ़-चढ़कर आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं हियुवा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने बताया कि आगामी पाँच दिनों तक आचार्यगणों द्वारा मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान पंडित टुनटुन मिश्रा उर्फ हलचल बाबा प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवचन देंगे।
10 फरवरी को इस धार्मिक आयोजन का समापन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों, महाप्रसाद एवं भंडारे के साथ किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सहयोग किया है। इस शुभ अवसर पर रामप्रताप पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, रामप्रीत सिंह, गणेश शर्मा, रोपन साहनी, श्रीराम शर्मा, लालजी गुप्ता, लालजी सिंह, राजेंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह, अनिरुद्ध यादव, प्रकाश साहनी, रमाशंकर सिंह, डुगुर यादव, नाथू कुशवाहा, गब्बू यादव, बहारन सिंह, लक्ष्मी सिंह, सुबाष प्रसाद, रोशनलाल भारती, खूबलाल प्रसाद, विनोद सिंह, विनोद प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।