कुशीनगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में हुआ परिचय पत्रों का वितरण
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक पडरौना नगर स्थित होटल किचन कैलोरी के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में नव वर्ष 2025 के परिचय पत्रों का वितरण किया गया और संगठन को सुदृढ़ बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में बतौर अतिथि प्रदेश प्रचार मंत्री एवं बिहार-बंगाल प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने की।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष खड्डा महेंद्र पांडे, कसया कृष्मोहन पांडेय, पडरौना हरिशंकर चौबे, हाटा गुरुदत्त गिरी, कप्तानगंज फरेंद्र पांडे, तमकुही राजकुमार चौबे, सहित विभिन्न पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी सुरेंद्र राय, फैजुल हक, मुकेश नाथ तिवारी, पारस पांडे, मनोज मिश्रा, ब्लॉक प्रभारी कृष्णनंदन प्रसाद, राजीव कुमार गुप्ता, सहित कई पत्रकारों ने संगठन की मजबूती पर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक के दौरान संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, पत्रकारों की सुरक्षा व उनके हितों के लिए प्रभावी कदम उठाने पर विशेष चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन की एकता व मजबूती के लिए संकल्प लिया।