
कुशीनगर : इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक बड़ी घटना सामने आई। तुर्कपट्टी बाजार स्थित बॉम्बे इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा ₹5 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया।
दुकान में टीवी, डीटीएच, साउंड सिस्टम, और बिजली के तार समेत कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग इसे बुझाने में असमर्थ रहे। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दुकान के मालिक के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। घटना में किसी जानमाल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन व्यवसायिक नुकसान बहुत बड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।