कुशीनगर: साधु बाबा की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, अजय लल्लू और विधायक डॉ. असीम में छिड़ी सियासी जंग
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। साधु की हत्या के बाद सियासत तेज हो गई है। साधु की अंतिम यात्रा में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और भाजपा के वर्तमान विधायक डॉ. असीम कुमार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला।
अजय लल्लू ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
अजय कुमार लल्लू ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि 36 घंटे बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी न होना सरकार की विफलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “जब साधु-संत देशभर में गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, तब यूपी में साधु की हत्या का मामला दिखाता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।”
उन्होंने पुलिस पर साक्ष्य मिटाने और बिना सूचना के शव उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पुलिस की संदिग्ध भूमिका को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
विधायक डॉ. असीम कुमार का पलटवार
वहीं, वर्तमान विधायक डॉ. असीम कुमार ने पुलिस प्रशासन का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा, “पुलिस अपना काम सही तरीके से कर रही है, लेकिन सपा और कांग्रेस के नेता जानबूझकर पुलिस के काम में बाधा डाल रहे हैं।”
उन्होंने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज करते हुए भरोसा दिलाया कि अपराधियों को 48 से 72 घंटे में पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार और प्रशासन पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं। विपक्ष बेवजह मामले को तूल देकर सियासत कर रहा है।”
जनता में गुस्सा और सियासी घमासान
साधु की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग सरकार और प्रशासन पर भड़क उठे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। इस पर विधायक ने साफ कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और न्याय जल्द मिलेगा।