कुशीनगर: रेट से चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी
नौशाद अली/लोकायुक्त न्यूज
तमकुहीराज,कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज तहसील के विभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली एनएच 727बी सड़क निर्माण परियोजना में अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। पूर्व विधायक और यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में रामकोला चट्टी पर धरना दे रहे किसानों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा सर्किल रेट से चार गुना अधिक होना चाहिए, लेकिन प्रशासन केवल औपचारिकता पूरी कर रहा है। कई किसानों को मात्र 300 रुपये से 1,000 रुपये तक मुआवजा दिया गया है, जिससे किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा, “किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम, एडीएम और डीएम से कई बार वार्ता हुई है, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। प्रशासन की अनदेखी और किसानों की जायज मांगों को लेकर मजबूरन हमें धरने पर बैठना पड़ा है। जब तक किसानों को उनकी जमीन का चार गुना मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक यह धरना जारी रहेगा।” किसानों ने धरना स्थल से पैदल मार्च भी किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो आंदोलन तेज होगा। इस धरने में डूभ्भा के पूर्व प्रधान डॉ. प्रभु गुप्ता, रामध्यान यादव, ग्राम प्रधान राजेश यादव, सर्वेंद्र कुमार उर्फ टोनी, हरिकेश सिंह, रामप्रताप कुशवाहा, सहाबुद्दीन अंसारी, रमेश पाल, अवधेश यादव, इद्रीश अंसारी और अशोक मधेशिया समेत कई लोग शामिल हुए। किसानों और प्रशासन के बीच चल रही इस तनातनी से सड़क निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है। अब देखना यह है कि प्रशासन किसानों की मांगों को कब और कैसे पूरा करता है।