
कुशीनगर:किसान फार्मर रजिस्ट्री कराकर पाएं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ: राजेश्वर सिंह
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर: जनपद के राजकीय कृषि बीज भंडार, पडरौना परिसर में आज नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजनांतर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला एवं रबी तिलहन मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, बीज विकास निगम, राजेश्वर सिंह ने किया।
मेले में कृषि, मत्स्य, रेशम, उद्यान, पशुपालन, गन्ना विभाग सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। इसके अतिरिक्त मक्का स्टाल, एफपीओ प्राविधान, दुदही फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, तथा जैविक उत्पादों का स्टाल भी लगाया गया, जिनका अवलोकन मुख्य अतिथि ने किया।
कार्यक्रम में पडरौना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका, भूमि संरक्षण अधिकारी सुदीप कुमार पटेल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के वैज्ञानिक डॉ. अरुण प्रताप सिंह, गन्ना शोध एवं प्रजनन संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. विनय मिश्रा, विषय वस्तु विशेषज्ञ जमालुद्दीन अंसारी सहित कई अधिकारी और वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने की पूरी प्रक्रिया समझाई। राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री कराकर सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) के अधिक प्रयोग के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विकासखंड नेबुआ नौरंगिया, विशुनपुरा और पडरौना के किसानों को उर्द की मिनीकिट निःशुल्क वितरित की गई, जबकि पडरौना ब्लॉक के किसानों को बड़े तिरपाल अनुदान पर प्रदान किए गए। इस मेले में जिले के विभिन्न विकासखंडों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।