
कुशीनगर:273 टीन सोयाबीन ऑयल के गबन का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। पटहेरवा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 273 टीन रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के गबन का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 40 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की है, जिसमें 20.40 लाख रुपये नकद और चोरी किया गया ट्रक शामिल है।
ऐसे हुआ गबन का खुलासा
10 फरवरी 2025 को परिवहनकर्ता/वादी राजीव जायसवाल (निवासी रक्सौल, बिहार) ने पटहेरवा पुलिस को सूचना दी कि उनका ट्रक (नंबर BR 31 GC 2775) 1 फरवरी 2025 को न्यू दुर्गा रोड लाइन्स, रक्सौल से स्टैंडर्ड ट्रेडिंग कंपनी, मेरठ के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक शशि कुमार राय ने 2 फरवरी की शाम 6 बजे वादी को लोकेशन भेजी, जिसके बाद उसका फोन बंद हो गया। बाद में पता चला कि चालक ने ट्रक मालिक और अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर माल को धोखे से बेच दिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जांच के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया है—
- शशि कुमार राय (निवासी गोपालगंज, बिहार)
- टुन्ना राय (निवासी गोपालगंज, बिहार)
- मुकेश सिंह (निवासी गोपालगंज, बिहार)
- मुहम्मद इजहार खां (निवासी बेगूसराय, बिहार)
- कलीमुल्ला (निवासी सिवान, बिहार)
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से गबन किया गया 273 टीन सफारी रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, 20.40 लाख रुपये नकद और ट्रक बरामद किया गया। मामले में पहले धारा 318(4), 316(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे अब 317(2), 317(5), 61(2)(क), 341(2), 238 बीएनएस धाराओं के तहत बढ़ा दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।