
कुशीनगर:टैंकर की टक्कर से ई रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत
आशुतोष त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
मथौली बाजार (कुशीनगर)। कोतवाली क्षेत्र हाटा अंतर्गत कप्तानगंज-हाटा मार्ग पर बेलवा-सुदामा गांव के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली बाजार ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त सुचना के अनुसार डेबा प्रसाद उम्र 65 वर्ष निवासी तुर्कहा थाना अहिरौली बाजार अपनी ई रिक्शा से हाटा से अपने घर तुर्कहा जा रहे थे कि बेलवा सुदामा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को टक्कर मारी दी जिससे ई रिक्शा पलटा गया और चालक डेबा बुरी तरह घायल हो गए,घायल चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डेबा प्रसाद अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता थे। उनकी अचानक मौत से परिवार के सदस्य शोक में डूबे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना की सुचना पर मौके पर पहुंचे निवर्तमान हियुवा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना ने परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।