Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankखरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यासblankअनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?blankपडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितblankकुशीनगर में 26 सितंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेलाblank950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्तblankकल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दुदही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्दblankबेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरूblankप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासाblankराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140251 वादों का हुआ निस्तारणblankसपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन, मो. जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी बनीं सचिव

कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन, मो. जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी बनीं सचिव

लोकायुक्त न्यूज blank कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन करते हुए नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जारी पत्र के अनुसार जिले में कई नए चेहरों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई है। जारी सूची के अनुसार मो० जहिरूद्दीन को उपाध्यक्ष, परवेज उर्फ आर्यन बाबू को महामंत्री एवं निशा कुमारी को सचिव बनाया गया है। वहीं प्रवक्ता के रूप में पंचानन मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाध्यक्ष रविंद्र राधे विश्वकर्मा को भेजेblank गए पत्र में वारिस अली को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद जहिरूद्दीन के साथ-साथ तारकेश्वर सिंह, आफताब आलम, स्वामीनाथ यादव, प्रभु गुप्ता, अशोक सिंह, शबनम खातून, रविंद्र कुमार प्रसाद और अरुण कुमार चौबे को भी जगह दी गई है। blank महामंत्री पद की जिम्मेदारी लाल बाबू कनौजिया, परवेज उर्फ आर्यन बाबू, शत्रुधन उर्फ भिखारी सिंह, अरशद खान, जितेंद्र पटेल, गोरख प्रसाद यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, विनोद यादव व सुरेंद्र सिंह को दी गई है। सचिव पद पर लालचंद प्रसाद, जफरुल्लाह बाबू, अश्विनी कुमार मिश्र, छोटेलाल भारती, कर्मदेव यादव, रमेश पाल, अशोक पटेल, संजय कुशवाहा, जाहिद कुरेशी, उमेश कुमार प्रजापति, अवधेश भारती, नितिन बिहारी श्रीवास्तव, अंगद चौहान, वाजिद अली, मरियम खातून, सुनीता मौर्या, निशा कुमारी, नसरुन निशा, मीना भारती, चुनचुन निशा, पर्मीला शर्मा और नीलम देवी को जगह मिली है। इसके अतिरिक्त अरविंद खरवार को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र राधे विश्वकर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन की मजबूती और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता से काम करेंगे।
  Click to listen highlighted text! कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन, मो. जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी बनीं सचिव कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन, मो. जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी बनीं सचिव लोकायुक्त न्यूज कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन करते हुए नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जारी पत्र के अनुसार जिले में कई नए चेहरों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई है। जारी सूची के अनुसार मो० जहिरूद्दीन को उपाध्यक्ष, परवेज उर्फ आर्यन बाबू को महामंत्री एवं निशा कुमारी को सचिव बनाया गया है। वहीं प्रवक्ता के रूप में पंचानन मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाध्यक्ष रविंद्र राधे विश्वकर्मा को भेजे गए पत्र में वारिस अली को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद जहिरूद्दीन के साथ-साथ तारकेश्वर सिंह, आफताब आलम, स्वामीनाथ यादव, प्रभु गुप्ता, अशोक सिंह, शबनम खातून, रविंद्र कुमार प्रसाद और अरुण कुमार चौबे को भी जगह दी गई है। महामंत्री पद की जिम्मेदारी लाल बाबू कनौजिया, परवेज उर्फ आर्यन बाबू, शत्रुधन उर्फ भिखारी सिंह, अरशद खान, जितेंद्र पटेल, गोरख प्रसाद यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, विनोद यादव व सुरेंद्र सिंह को दी गई है। सचिव पद पर लालचंद प्रसाद, जफरुल्लाह बाबू, अश्विनी कुमार मिश्र, छोटेलाल भारती, कर्मदेव यादव, रमेश पाल, अशोक पटेल, संजय कुशवाहा, जाहिद कुरेशी, उमेश कुमार प्रजापति, अवधेश भारती, नितिन बिहारी श्रीवास्तव, अंगद चौहान, वाजिद अली, मरियम खातून, सुनीता मौर्या, निशा कुमारी, नसरुन निशा, मीना भारती, चुनचुन निशा, पर्मीला शर्मा और नीलम देवी को जगह मिली है। इसके अतिरिक्त अरविंद खरवार को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र राधे विश्वकर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन की मजबूती और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता से काम करेंगे।

कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन, मो. जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी बनीं सचिव

कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन, मो. जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी बनीं सचिव

लोकायुक्त न्यूज

blank

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुशीनगर जिला कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन करते हुए नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जारी पत्र के अनुसार जिले में कई नए चेहरों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई है। जारी सूची के अनुसार मो० जहिरूद्दीन को उपाध्यक्ष, परवेज उर्फ आर्यन बाबू को महामंत्री एवं निशा कुमारी को सचिव बनाया गया है। वहीं प्रवक्ता के रूप में पंचानन मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाध्यक्ष रविंद्र राधे विश्वकर्मा को भेजेblank गए पत्र में वारिस अली को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद जहिरूद्दीन के साथ-साथ तारकेश्वर सिंह, आफताब आलम, स्वामीनाथ यादव, प्रभु गुप्ता, अशोक सिंह, शबनम खातून, रविंद्र कुमार प्रसाद और अरुण कुमार चौबे को भी जगह दी गई है।

blank

महामंत्री पद की जिम्मेदारी लाल बाबू कनौजिया, परवेज उर्फ आर्यन बाबू, शत्रुधन उर्फ भिखारी सिंह, अरशद खान, जितेंद्र पटेल, गोरख प्रसाद यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, विनोद यादव व सुरेंद्र सिंह को दी गई है। सचिव पद पर लालचंद प्रसाद, जफरुल्लाह बाबू, अश्विनी कुमार मिश्र, छोटेलाल भारती, कर्मदेव यादव, रमेश पाल, अशोक पटेल, संजय कुशवाहा, जाहिद कुरेशी, उमेश कुमार प्रजापति, अवधेश भारती, नितिन बिहारी श्रीवास्तव, अंगद चौहान, वाजिद अली, मरियम खातून, सुनीता मौर्या, निशा कुमारी, नसरुन निशा, मीना भारती, चुनचुन निशा, पर्मीला शर्मा और नीलम देवी को जगह मिली है। इसके अतिरिक्त अरविंद खरवार को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र राधे विश्वकर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन की मजबूती और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता से काम करेंगे।

Related Posts

खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकायुक्त न्यूज कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद…

अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?

अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश? पहले अभियुक्त बनाया, फिर आरोप को दिया झूठा करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात लोकायुक्त न्यूज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Click to listen highlighted text!