कुशीनगर:तुर्कपट्टी को नगर पंचायत बनाने की माँग, सांसद को सौंपा ज्ञापन
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है। मंगलवार की देर शाम देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को भाजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा और जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में तुर्कपट्टी को नगर पंचायत बनाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि तुर्कपट्टी कुशीनगर जिले का प्रमुख बाजार है, जहाँ ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व के गुप्तकालीन सूर्यमंदिर के साथ ही कई महत्वपूर्ण संस्थान और सुविधाएँ मौजूद हैं। बाजार में दो पेट्रोल पंप, आधा दर्जन इंटरमीडिएट कॉलेज, एक दर्जन विद्यालय, बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा, पुलिस स्टेशन, दो पहिया वाहनों के दो शोरूम और सैकड़ों थोक व फुटकर प्रतिष्ठान हैं।
यह क्षेत्र ग्रामसभा महुअवाँ बुजुर्ग, छहूँ, बरवाकला, खिरियां और कोरया तक विस्तृत है, जिसमें करीब 20,000 से अधिक आबादी निवास करती है। इसके अलावा, यह बाजार फाजिलनगर और कुबेरस्थान से भी पुराने समय का है, लेकिन विकास के अभाव में यह क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने इस माँग को उचित ठहराते हुए सहमति जताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विषय को संबंधित अधिकारियों और विभागों के समक्ष रखा जाएगा। इस दौरान डॉ. सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, दीपक गोंड़, प्रमोद कुमार पाण्डेय, महेन्द्र शर्मा, पवन सिंह, ब्यास राय, लल्लन कुशवाहा, अजयनाथ तिवारी, सोनू मद्धेशिया, जयप्रकाश मिश्र, राणाप्रताप सिंह और गिरीश पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।