कुशीनगर: कार सवार बदमाशों ने व्यापारी से की लगभग 5 लाख की लूट, हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास मंगलवार सुबह एक लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई। कार सवार तीन बदमाशों ने एक्सप्रेसबीस कंपनी के मालिक कृष्णा सिंह से करीब पांच लाख रुपये नकद, सोने-चांदी की अंगूठियां और लैपटॉप लूट लिया। हालांकि कृष्णा सिंह इसके अलावा ऑनलाइन कम्पनी मिसो का भी कार्य करते हैं जिसका कलेक्शन कर पड़रौना कार्यालय जा रहे थे।
लूट और मारपीट के बाद झाड़ियों में फेंका
जानकारी के अनुसार, व्यापारी कृष्णा सिंह सुबह 4:30 बजे अपनी बाइक से कार्यालय के लिए निकले थे। बदमाशों ने घात लगाकर उन्हें रोका, गालियां दीं और मारपीट करते हुए उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद पीड़ित को कपड़े से मुंह ढककर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
स्कूल के बच्चों ने बचाई जान
स्कूल जा रहे बच्चों ने झाड़ियों में घायल अवस्था में व्यापारी को देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
एसपी ने जांच के लिए तीन टीमें की गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने लूट का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पीड़ित से पूछताछ कर अग्रिम कारवाई में जुटी हुई है।