
कुशीनगर:थाना समाधान दिवस में डीएम व एसपी की उपस्थिति में शिकायतों का हुआ निस्तारण
कुशीनगर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कुबेर स्थान थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता का ध्यान रखें। किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी, और यदि कोई शिकायत क्षेत्राधिकार से बाहर है तो उसे उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाए।
राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मौके पर जाकर शिकायतों का गम्भीरता से निस्तारण करें। समाधान दिवस में कुल 09 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से 02 का तत्काल निस्तारण किया गया और बाकी 07 आवेदन पत्रों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शीघ्र और प्रभावी तरीके से किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर संयुक्त रूप से शिव मंदिर का निरीक्षण भी किया। समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, थाना प्रभारी कुबेर स्थान, कानूनगो, लेखपाल और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
थाना समाधान दिवस के उपरांत कुबेर स्थान में पूजा अर्चना करते डीएम व एसपी कुशीनगर।