कुशीनगर: मनबढ़ों की दबंगई,बाइक सवार पर बेल्ट और घुसों की बारिश,वीडियो वायरल
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर: जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बांसगांव निवासी भोला के साथ हुई दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। बताते चलें कि सोमवार रात करीब 8:00 बजे भोला बाइक से पडरौना से अपने घर बांसगांव जा रहे थे। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बसहिया के पास उनकी बाइक को ओवरटेक करने को लेकर दो अन्य बाइक सवारों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बसहिया चौराहे के पास दोनों आरोपियों ने भोला की बाइक रोक ली और बीच सड़क पर लात, घूसो और बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। भोला ने किसी तरह मौके से भागकर एक घर में पहुंचकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो राहगीरों द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो अब वायरल हो गया है।
पुलिस ने घटना का लिया संज्ञान
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सदर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि पीड़ित भोला के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।