आर्म्ड फोर्स वेटरन्स डे पर वीर नारियों और पदक विजेताओं को किया सम्मानित
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर: आर्म्ड फोर्स वेटरन्स डे के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में एक विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (जे0) प्रेम कुमार राय और विंग कमांडर आलोक सक्सेना (अ0प्रा0) ने की। इस दौरान वीर नारियों और पदक विजेताओं को अंग वस्त्र, उपहार, प्रमाण पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में शहीद श्रीधर मिश्रा की पत्नी श्रीमती सीमा मिश्रा, स्व. अतुल कुमार शाही की माता श्रीमती परभावती देवी, सिपाही संतोष यादव की पत्नी धर्मशिला देवी सहित अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। प्रमुख पदाधिकारियों में मेजर डॉ. महेश बर्नवाल, कैप्टन एल.बी. त्रिपाठी, कैप्टन नागेंद्र पांडेय, कैप्टन डी.एस. पांडेय, कैप्टन शमशुद्दीन, सुबेदार हरेंद्र राय, हवलदार अनिल सिंह, हवलदार एस.पी. गुप्ता और मोसिम आलम शामिल थे।
इस कार्यक्रम ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित कर देश सेवा में उनके योगदान को सराहा और उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया।