
कुशीनगर:दुदही नगर पंचायत में हजारों जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
अजीम आलम के सेवा कार्यों को विधायक ने सराहा
ब्यूरो,कुशीनगर। दुदही नगर पंचायत में ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम और स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने हजारों जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम सामाजिक सेवा के प्रति अजीम आलम की प्रतिबद्धता का हिस्सा था, जिसे स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों से सराहना मिली।
कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा, “जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। अजीम आलम की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है। इस तरह के आयोजन समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं।”
इस दौरान नगर पंचायत में हाल ही में आयोजित मित्र मिलन समारोह का भी उल्लेख किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मनोरंजन किया। पुष्पा 2 और सनी देओल के हमशक्ल कलाकारों की मौजूदगी ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। उनकी प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक उत्साहित नजर आए।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम ने कहा, “सेवा का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की हर योजना का लाभ जनता तक पहुंचे और विकास कार्यों में कोई कमी न हो।”
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शायदा खातून ने कार्यक्रम में आए अतिथियों और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी रवि पटेल, मंडल अध्यक्ष अंजेश भारती, सोनू जायसवाल, राजन जायसवाल, फैयाज आलम, सपना सिंह, पिंकी शर्मा, मुकेश गुप्ता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।