
कुशीनगर:पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। थाना कुबेरस्थान क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक पशु तस्कर गोकशी की तैयारी में है। इस पर थाना कुबेरस्थान, कोतवाली पडरौना, रविंद्रनगर धूस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सेमरा हरदो कठकुइयां ढाला रोड के पास घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनौव्वर पुत्र गुलाब हुसैन, निवासी बसहिया बनवीरपुर, थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कुबेरस्थान में उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत (साइबर सेल, कुशीनगर),प्रभारी निरीक्षक रवि राय (थाना कोतवाली पडरौना),थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह (थाना कुबेरस्थान),थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा (थाना रविंद्रनगर धूस) मौजूद रहे।