
कुशीनगर:ई-लॉटरी के माध्यम से आबकारी दुकानों का आवंटन संपन्न
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना (कुशीनगर)। शासन द्वारा आबकारी दुकानों के निष्पक्ष आवंटन के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ई-लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई। प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग, अनिल कुमार सागर (आईएएस) की उपस्थिति में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने संपूर्ण प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया और निष्पक्षता सुनिश्चित की। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने सभी आवेदकों को ई-लॉटरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो गई।
3764 आवेदकों ने किया आवेदन
जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले में 383 आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु 3764 आवेदकों ने कुल 9185 आवेदन किए थे। इनमें 125 कंपोजिट शॉप, 239 देशी शराब की दुकानें, 6 मॉडल शॉप और 13 भांग की दुकानें शामिल हैं।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि आबकारी दुकानों के आवंटन की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से निष्पक्षता सुनिश्चित की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रेम कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव, परितोष मिश्रा, आबकारी निरीक्षक समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।