कुशीनगर:सड़क हादसे में शौच के लिए निकली महिला की दर्दनाक मौत
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर: हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग (कुबरी टोला) में रविवार सुबह शौच के लिए निकली 35 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौके पर ही जान चली गई।रविवार सुबह लगभग 5 बजे, ढाढा बुजुर्ग निवासी फूलमती देवी, पत्नी कृष्णा सिंह, अपने गाँव की दो अन्य महिलाओं के साथ शौच के लिए निकली थीं। जब वे ढाढा नहर पुलिया के पास फोरलेन सड़क पार कर रही थीं, तभी गोरखपुर से कसया की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद साथ में मौजूद महिलाओं ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजन फूलमती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाटा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। मृतका के दो छोटे बच्चे—निधि (6 वर्ष) और आकाश (8 वर्ष) हैं, जबकि पति कृष्णा सिंह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर हाटा कोतवाली के एसआई वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।