
कुशीनगर:महाराजा सुहेलदेव जयंती की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक
लोकायुक्त न्यूज
बनकटा बाजार, कुशीनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) द्वारा आगामी 9 फरवरी को कुशीनगर जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में महाराजा सुहेलदेव राष्ट्रवीर की जयंती भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जा रही है। इसी को लेकर स्थानीय विकास खंड सुमही बुजुर्ग में जन चौपाल एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजभर ने की।
बैठक के दौरान रुद्र राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि महाराजा सुहेलदेव सिर्फ एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि शौर्य और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। उनकी जयंती को भव्य तरीके से मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पार्टी की नीतियों और संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक महापुरुष के सम्मान में होगा, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी अवसर होगा। बैठक में बताया गया कि 9 फरवरी को कुशीनगर के बुद्धा पार्क में महाराजा सुहेलदेव की जयंती मनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान विशेष अतिथियों, वक्ताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने का आह्वान किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप राव, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल, अक्षय राजभर, अखिलेश मौर्या, अभिषेक चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता विजय राव, चंदन राजभर, अवनीश सिंह, राम प्रवेश सिंह, दीपक सिंह, अतुल पांडेय, हितेश यादव, परवेज आलम, पप्पू राजभर सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।