
कुशीनगर:आपदा मित्र स्वयंसेवक में जनपद के 4 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी आपदा वैभव मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश के 25 जनपदों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले कुल 100 आपदा मित्र स्वयं सेवकों मे कुशीनगर के 04 आपदा मित्र का भी चयन किया गया है. जो दिनांक 24-27 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में प्रवास करेंगें एवं गणतंत्र दिवस समारोह में भारत सरकार के विशेष अतिथि के रुप में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जनपद स्तर से नई दिल्ली तक ले जाने एवं ले आने हेतु जिम्मेदारी राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) लखनऊ को दी गयी है।
उन्होंने चयनित प्रतिभागियों के विवरण में बताया कि -रामआशीष यादव ग्राम गौरी जगदीश तहसील- तमकुहीराज। सतीश कुशवाहा, ग्राम गौरी जगदीश, तहसील-तमकुहीराज। कृष्ण मोहन कुशवाहा, ग्राम लक्ष्मीपुर, तहसील-कसया। मंजूर आलम, ग्राम लक्ष्मीपुर, तहसील-खड्डा।