
खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
लोकायुक्त न्यूज
कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर तीन, संत गाडगेनगर नौकाटोला स्थित प्राचीन खरदर माता मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों का भव्य शिलान्यास कुशीनगर विधायक पी.एन. पाठक ने किया। इस अवसर पर कुल 1 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्यों की सौगात दी गई। विधायक श्री पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर शिलान्यास किया। स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा और माल्यार्पण से विधायक का स्वागत किया। नवरात्र की शुभ बेला में मिले इस उपहार से श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल रहा।
कार्यक्रम में गायक अनमोल दास और गायिका मोना प्रियंका ने भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर विकास की मांग लंबे समय से की जा रही थी। यहाँ जिले ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से भी श्रद्धालु माता के दरबार में माथा टेकने आते हैं। विधायक पी.एन. पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार ऐतिहासिक विकास कार्य कर रही है। सड़क, आवास, पेयजल, स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में आमजन को सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। धार्मिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख मंदिरों व स्थलों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। खरदर माता मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, साइनेज, बेंच सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाएंगे। विधायक ने कहा कि इस स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश तिवारी ने किया और आभार ज्ञापन राज पाठक ने दिया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सभासद सूर्यनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्रद्धालु मौजूद रहे।