खुखार लकड़बग्घा दो दिन से घूम रहा सरेआम,क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल
क्षेत्रीय लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग प्रशासन से की कदम उठाने की अपील
लोकायुक्त न्यूज़
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) से एक विचित्र और चिंताजनक घटना सामने आई है,जिसमें एक खुखार लकड़बग्घा को दिन से खुलेआम घूमते देखा गया। खास बात यह है कि लकड़बग्घा के मुंह पर प्लास्टिक का डिब्बा फंसा हुआ था। फिलहाल खुखार लकड़बग्घा जो दिन से सरेआम घूम रहा है,इसे देखकर क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम के कारण शायद लकड़बग्घा ने खुद को गर्म रखने या भोजन के प्रयास में यह डिब्बा मुंह में लगाया हो। इस दृश्य ने क्षेत्र में हलचल मचा दी और स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट रोड की बताई जा रही है। वायरल वीडियो के बाद लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग और प्रशासन से इस मामले में कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।
यह घटना न केवल पर्यावरणीय जागरूकता की जरूरत को उजागर करती है, बल्कि जंगली जानवरों पर मानवीय गतिविधियों के नकारात्मक प्रभाव को भी दर्शाती है।