
ज़िले में एक दरोगा का वसूली करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर पुलिस अधिकारी तुरंत हरकत में आए और मामले की जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि वसूलीबाज दरोगा फर्जी है।
जिले के सराय अकील थानाक्षेत्र में एक युवक द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर रोब गांठते हुए आम लोगों से अवैध वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। पुलिस की वर्दी में युवक का वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों ने मामले का तत्काल आंगन लेते हुए जांच शुरू कर दिया। सोशल मीडिया एक्स पर यश कुमार नाम के हैंडल से युवक का पुलिस वर्दी के साथ फोटो और अवैध वसूली की शिकायत किया गया है जो लगातार वायरल हो रहा है। शिकायतकर्ता ने अपने पोस्ट में फर्जी दरोगा के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की प्रति भी अपलोड किया है। जांच के दौरान पता चला कि वायरल वीडियो में पुलिस की अवैध वर्दी पहने युवक का नाम अमन भारती है। युवक सराय अकील थानाक्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।
मामले में सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया एक्स पर एक युवक द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने की शिकायत मिली है। मामले में तत्काल पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। मामले की जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।