
कप्तानगंज: नहर की टूटी पटरी बनी राहगीरों के लिए मुसीबत, शराब की दुकानों से और बढ़ी मुश्किलें
बरसात में ओवरफ्लो से सड़क पर बह रहा पानी, महिलाओं व छात्राओं को हो रही परेशानी
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। कप्तानगंज कस्बे के किसान चौक से सुभाष चौक तक आने आने वाली नहर की पटरी टुट कर गढ्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे बरसात में पानी ठहराव व नहर के ओवरफ्लो पानी सड़क पर बहने के कारण जहां राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं छात्रों के यूनिफार्म भी कीचड़ से खराब होते देखे गए। जबकि इसी नहर की पटरी पर शराब की देशी व अंग्रेजी दुकान भी स्थित है। जिसके कारण मार्ग अवरूद्ध होने के कारण आम राहगीर व छात्राओं को और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि कप्तानगंज के किसान चौक से सुभाष चौक तक आने वाली पिच नहर की पटरी जहां टूटकर गढ्ढों में तब्दील हो गई वहीं नहर ओवरफ्लो पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे छात्रों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
वहीं नहर पर शराब की दो दुकानें स्थित होने के कारण बाइकों के जमावड़ा होने से मार्ग भी अवरूद्ध होता रहता है जिससे महिलाएं एवं छात्राओं को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जब कि भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्रा व अभिभावकों का कहना है कि शराब की दुकानों को रिहायशी इलाकों से दूर रखना ही उचित होगा। जब कि यह नहर की पटरी का विगत कुछ माह पहले ही मरम्मत हुआ था।
इस संबंध में अवर अभियंता दयाराम पासवान ने बताया कि नहर के पानी के ओभर फ्लो से शराब की दुकानों के सामने पटरी टूट गई है जिससे जल्द ही मरम्मत करा दी जायेगी।