
पत्रकार सम्मान समारोह व परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
लोकायुक्त न्यूज
कसया, कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर तहसील इकाई कसया द्वारा होटल ओम रेजिडेंसी में सम्मान समारोह एवं परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे, पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी तथा संरक्षक ओम प्रकाश जायसवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने की, जबकि तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की सराहना की गई। वक्ताओं ने निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर अनिल तिवारी, मनीष यादव, राकेश पांडेय, अजय मिश्रा, सौरभ मणि, मनीष मिश्रा, सुमित सिंह, सतीश सिंह, नीरज दुबे, आदित्य शाही, विजय तिवारी, अजय मिश्रा, जिला सचिव मुकेश नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष फैजुल हक, संगठन मंत्री सत्येंद्र पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष कप्तानगंज फरेंद्र पाण्डेय, मंडलीय प्रतिनिधि राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रभारी फाजिलनगर उमेश पाण्डेय, अशोक सिंह सहित कसया तहसील इकाई के कई पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।