
जौनपुर : किन्नर के ड्राइवर की हत्या मामले का खुलासा कर पुलिस ने साजिशकर्ता समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में जौनपुर पुलिस ने किन्नर के ड्राइवर गोपाल शर्मा की हत्या के मामले का खुलासा कर पर्दाफाश किया है। इस केस में पुलिस ने साजिशकर्ता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। हत्या को अंजाम देने वाला कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक मशहूर यूट्यूबर निकला, जिसके यूट्यूब पर तीन करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
विगत दिनों 2 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रशीदाबाद मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने किन्नर के ड्राइवर गोपाल शर्मा को गोली मार दी थी। घटना के बाद एसपी ने इस मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की थीं।
पुलिस ने रामघाट के पास से साजिशकर्ता बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशू, शूटर अंकित कनौजिया, विनोद विंद और प्रदीप विंद को गिरफ्तार किया। पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ड्राइवर को गोली अंकित कनौजिया ने मारी थी।
सुपारी और आरोपी की पहचान के रूप में अंकित कनौजिया ने आठ लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया। जांच में पता चला कि अंकित एक प्रसिद्ध यूट्यूबर है, जिसके यूट्यूब चैनल पर तीन करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से सुनियोजित था और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोपी अंकित ने स्वीकार किया कि उसने पैसे के लिए इस हत्या को अंजाम दिया।
यह घटना समाज में बढ़ती अपराध और डिजिटल प्रसिद्धि के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है।