
जनसंख्या के आधार पर सबको भागीदारी देगी जन अधिकार पार्टी:शिवकन्या कुशवाहा
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना, कुशीनगर। जन अधिकार पार्टी की ओर से चल रही भाईचारा यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री एवं सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी एवं जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा ने पडरौना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनसंख्या के आधार पर सभी को समान भागीदारी देने का कार्य करेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग करें और अपने अधिकारों को पाने के लिए जन अधिकार पार्टी को समर्थन दें। भाईचारा यात्रा के दौरान बंगाली पट्टी गांव, सिधुआ बाजार, सुखपुर गांव और सुभाष चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को समान शिक्षा और अधिकार दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी को मजबूत करने और सत्ता में लाने के लिए जनता से समर्थन मांगा।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संतोष लोधी, अजीत प्रताप कुशवाहा, ज्ञान प्रकाश मौर्य, ओमप्रकाश वर्मा, प्रदेश महासचिव विजय बहादुर कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला उमा कुशवाहा, अधिवक्ता विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव वंदना मेहता, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जन अधिकार पार्टी की यह यात्रा समाज के हर वर्ग को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से जारी है। शिवकन्या कुशवाहा ने जनता से जन अधिकार पार्टी को समर्थन देने और एक सशक्त एवं समानता आधारित शासन व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में योगदान देने की अपील की।