
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत गंगा आरती पर लगी रोक, सांकेतिक रूप में हो रही आरती
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को अस्थायी रूप से सांकेतिक रूप में आयोजित किया जा रहा है। आमतौर पर इस आरती में सात अर्चक भाग लेते हैं, लेकिन वर्तमान में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर केवल एक अर्चक द्वारा बिना साउंड सिस्टम के सांकेतिक आरती की जा रही है।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि प्रशासन और आरती समितियों के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आती।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाटों पर कम संख्या में एकत्र हों और दिशा-निर्देशों का पालन करें। स्थिति सामान्य होने पर गंगा आरती का आयोजन पूर्ववत् प्रारंभ किया जाएगा।