
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा सांसद और पूर्व राज्य मंत्री ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात करने का गंभीर आरोप, देखें वीडियो
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में निष्पक्षता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया में भाजपा से जुड़े लोगों की ड्यूटी सरकारी कर्मचारियों के रूप में लगाई जा रही है।
सपा नेताओं ने जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। उनका कहना है कि भाजपा हार के डर से हताश होकर इस तरह के कदम उठा रही है। सपा नेताओं ने दावा किया कि सूची में सैकड़ों ऐसे नाम शामिल हैं जो भाजपा से जुड़े हुए हैं।
सपा ने अपने प्रत्याशी अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है और कहा कि मिल्कीपुर की जनता भाजपा सरकार से नाराज है और उसे नकार रही है। उन्होंने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो।