
कुशीनगर में झाड़-फूंक के चक्कर में कब्र से निकाला गया था मासूम का शव,मां समेत चार गिरफ्तार
पुलिस ने किया सनसनीखेज मामले का खुलासा,शव को जिंदा करने की थी कोशिश
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पटहेरिया गांव में कब्र से मासूम बच्ची का शव निकालने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना में मृतका की मां सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बीते 21 जुलाई को गांव के निवासी विस्मिल्लाह अंसारी ने थाने में तहरीर दी थी कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री गुलफ्सा खातून की इलाज के दौरान 18/19 जुलाई की रात को मृत्यु हो गई थी। अगले दिन 19 जुलाई को उसे गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया। लेकिन 20/21 जुलाई की रात को किसी ने कब्र खोदकर शव को निकाल लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जांच के दौरान पुलिस को यह सनसनीखेज जानकारी मिली कि मृतका की मां जुबैदा खातून ने अपनी बहन सुबैदा खातून, गांव के ही सुगनु खान और तबारक के साथ मिलकर झाड़-फूंक के जरिए बेटी को जिंदा करने की कोशिश की थी।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने रात में कब्र से शव निकाल लिया था, लेकिन सुबह होने पर लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई तो वे पकड़े जाने के डर से शव को पास के टावर के पास छोड़कर भाग गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में जुबैदा खातून पत्नी विस्मिल्लाह, सुगनु खान पुत्र मोहम्मद यूसुफ, सुबैदा खातून पत्नी फतेह आलम और तबारक पुत्र जलालुद्दीन शामिल हैं। सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना पटहेरवा में मु.अ.सं. 193/2025 धारा 301 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक सच्चिदानंद यादव, श्रवण कुमार, सर्विलांस सेल के शम्मी कुमार, हेड कांस्टेबल फुलचंद चौधरी व कांस्टेबल पवन कुमार गुप्ता मौजूद रहे।