
कुशीनगर में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक गाड़ी बनी आग का गोला, दो युवक घायल
लोकायुक्त न्यूज
पडरौना। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पडरौना-रामकोला मार्ग पर भटवलिया शिव मंदिर के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक आग का गोला बन गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कसया थाना क्षेत्र के भैसही गांव निवासी चंदन वर्मा अपनी हीरो एक्सट्रीम बाइक से पडरौना से रामकोला की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि चंदन वर्मा की बाइक का साइलेंसर फट गया और देखते ही देखते बाइक आग की लपटों में घिर गई।
राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, सूचना मिलते ही कोतवाली पडरौना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है। पुलिस दोनों घायलों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।