
कुशीनगर में नशे में धुत भाई ने की अपनी ही बहन की निर्मम हत्या
मृतका की गोद में है छह माह का बच्चा,
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर: जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हनुमानगंज के गंगवाछापर गांव में पारिवारिक विवाद ने दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। बुधवार की देर रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही घर में खूनी खेल खेला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगवा छापर निवासी हरिकृष्ण चौहान का बड़ा बेटा रामसमुझ चौहान (35 वर्ष) शराब पीकर देर रात घर पहुंचा था। घर पहुंचते ही उसने अपने पिता हरिकृष्ण से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू कर दी। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। उसी वक्त वहां मौजूद रामसमुझ की विवाहिता बहन अंजनी जो इन दिनों अपने मायके आई हुई थी, विवाद शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने लगी। लेकिन, शराब के नशे में चूर रामसमुझ ने आपा खो दिया और घर में रखे धारदार हथियार से अपनी ही बहन अंजनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में अंजनी वहीं गिर पड़ी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) तुर्कहां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव में मातम का माहौल है।
मृतका की गोद में छह माह का मासूम बच्चा है, जो अब मां की ममता से वंचित हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।