बदायूं में लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही के खिलाफ किया जोरदार धरना और प्रदर्शन
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में तहसील दातागंज में लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही को अवैध (अलीगल) करार देते हुए आरोप लगाया कि टीम द्वारा जबरदस्ती उठाने की घटनाएं की जा रही हैं।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष रजनीश कुमार ने इस मामले में अपनी बाइट देते हुए एंटी करप्शन टीम की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।
संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
घटना स्थल: तहसील दातागंज,जिला बदायूं
मांगें-: एंटी करप्शन टीम के कार्यों की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही।