
कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा:अधेड़ व 7 वर्षीय बच्ची की मौत
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के फाजिलनगर-बड़हरा मार्ग पर रविवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। चौराखास थाना क्षेत्र अंतर्गत छठू कटेया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति और सात वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान मुन्ना कुमार बर्नवाल (निवासी परसौनी खुर्द, थाना पटहेरवा) और दीपाली (7 वर्ष), निवासी पोखरभिंडा, कोतवाली हाटा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुन्ना कुमार वर्तमान में चौराखास थाना क्षेत्र के बाढू चौराहा स्थित अपने मकान में रह रहे थे। रविवार की रात वे अपनी रिश्तेदार दीपाली को लेकर बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घटना के कुछ ही देर बाद अपने पैतृक गांव जा रहे रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। चौराखास थाना प्रभारी निरीक्षक विद्याधर कुशवाहा ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।