कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा: लग्जरी बस ने कंटेनर में मारी टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, 35 यात्री बाल-बाल बचे
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के नेशनल हाईवे-28 पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार लग्जरी बस ने कंटेनर ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली ओवरब्रिज पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केशव (निवासी सीतामढ़ी) का पैर बस के मलबे में फंस गया। वहीं, बस में सवार 35 यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
जयपुर से बिहार जा रही थी बस
घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब राजस्थान के जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रही लग्जरी बस सुकरौली हाईवे ब्रिज पर कंटेनर से टकरा गई। यात्रियों ने बताया कि टक्कर के समय बस की रफ्तार काफी तेज थी। दुर्घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया।
ड्राइवर को गोरखपुर किया रेफर
सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बस में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली में प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यात्रियों में दहशत, प्रशासन ने किया यातायात बहाल
घटना के बाद यात्री घबराए हुए थे, लेकिन स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस सेवा ने स्थिति को संभाला। हाईवे पर जाम लगने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने कुछ ही देर में सुचारू कर दिया।