
कुशीनगर में प्रधान संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में फूलों संग खेली गई होली
आशुतोष त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
मथौली बाजार,कुशीनगर: मोतीचक विकासखंड के ग्राम सभा भलुही सतपोखरिया टोला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान संघ के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान संघ संरक्षक संजय सिंह मुन्ना ने किया। इस अवसर पर कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे मुख्य अतिथि तथा हाटा विधायक मोहन वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्रज के लोकगीतों से हुई, जहां कलाकारों ने “आज बिरज में होरी रे रसिया” और “होलिया में उड़े रे गुलाल” जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। लोकगायक बलराम संगम की टीम ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने जैविक रंगों और फूलों से एक-दूसरे पर गुलाल बरसाकर होली का आनंद लिया।
मुख्य अतिथि विजय कुमार दुबे ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “होली सहित सभी सनातनी पर्व सौहार्द का प्रतीक हैं। भारतीय लोक परंपरा और संस्कृति विश्व में सबसे श्रेष्ठ है। मोदी-योगी सरकार में त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाएगा और इसमें खलल डालने वालों पर उचित कार्रवाई होगी।”
विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि होली का त्योहार भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है, जो दुश्मनी को दोस्ती में बदलने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, पिछड़ा आयोग सदस्य फुलबदन कुशवाहा, मथौली चेयरमैन नवरंग सिंह, सुकरौली चेयरमैन राजनेति कश्यप, हिंदू नेता अजय गोविंद राव शिशु सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया।
फाग गीतों के बीच राधा-कृष्ण की झांकी और रासलीला की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच संचालन प्रधान संघ संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना ने किया।
इस अवसर पर चंद्रप्रकाश चमन, जयप्रकाश शाही, सुशील सिंह, मनोज पांडेय, संगीता पांडेय, सुमन उपाध्याय, अरुण पांडेय, दिलीप पांडेय, मनीष सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रधान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संजय सिंह मुन्ना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।