
तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर
ठूठीबारी-नौतनवा मार्ग पर हादसा, ट्रैफिक व्यवस्था पर उठे सवाल
धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी (महराजगंज)। ठूठीबारी-नौतनवा मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नेपाल के मुड़ेरवा निवासी सलमान (पुत्र शकीरा, उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सलमान साइकिल से सड़क पार कर रहे थे तभी नौतनवा की ओर से आ रही सरकारी बस (UP 78 HN 3840) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।हादसे में शामिल बस उत्तर प्रदेश रोडवेज की बताई जा रही है। बस चालक दिनेश मद्धेशिया व कंडक्टर रईस से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह लचर है और वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है। इससे पहले भी इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर, संकेतक और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती जैसे सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।